मुंबई हमलों के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई हमलों के पीछे लश्कर के आतंकी हेडली और राणा की ही साजिश थी.
एनआईए ने आवाज का सैंपल मांगा
जानकारी के अनुसार, हेडली मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईए) ने अमेरिका से हेडली के आवाज का सैंपल मांगा है. बताया जा रहा है कि हेडली और राणा के पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद से अच्छे रिश्ते थे. ये दोनों 8 दिसंबर, 2008 तक पाकिस्तान में ही थे. गौरतलब है कि दोनों आतंकी फिलहाल अमेरिकी एजेंसी एफबीआई की हिरासत में हैं.