scorecardresearch
 

हेडली मामला: एफबीआई दल को भारत भेजेंगे ओबामा

हेडली और तहव्वुर राणा की साजिशों और गिरोह के बारे में जांच का ‘संपूर्ण विवरण’ साझा करने के लिहाज से अमेरिकी राष्ट्रपति हफ्ते भर में एफबीआई का एक उच्च स्तरीय दल भारत भेज रहे हैं.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा संदिग्ध अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली और उसके सहयोगी पाकिस्तानी-कनाडाई तहव्वुर राणा की साजिशों और गिरोह के बारे में जांच का ‘संपूर्ण विवरण’ साझा करने के लिहाज से हफ्ते भर में एफबीआई का एक उच्च स्तरीय दल भारत भेज रहे हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम.के. नारायणन ने रविवार को कहा कि ओबामा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा था कि वह हेडली और राणा के मामले पर नजर रखे हुए हैं. लश्कर ए तैयबा से जुड़े हेडली और राणा को एफबीआई ने भारत में आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. नारायणन ने अमेरिका और ट्रिनिडाड एंड टोबेगो के दौरे से लौट रहे प्रधानमंत्री के साथ उनके विशेष विमान में मौजूद पत्रकारों से कहा कि ओबामा ने मंगलवार को वाशिंगटन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात के दौरान कहा था कि वह एक सप्ताह के भीतर एक उच्चस्तरीय एफबीआई दल ‘पूरी जानकारी’ के साथ भारत भेजेंगे. उम्मीद है कि यह दल हेडली और राणा की साजिशों और भारत में उनके गिरोह के बारे में व्यापक जानकारी देगा. नारायणन ने कहा, ‘‘देखते हैं कि वे क्या जानकारी देते हैं.’’

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक हेडली और पाकिस्तान मूल के ही कनाडाई नागरिक राणा को अक्‍टूबर में एफबीआई ने गिरफ्तार किया था. दोनों पर भारत और डेनमार्क में हमलों की साजिश रचने का आरोप है. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेम्स जोन्स के अनुसार ओबामा ने हेडली-राणा मामले में व्यक्तिगत रुचि दिखायी है और मनमोहन सिंह के साथ उनकी मुलाकात में इस पर चर्चा हुई

Advertisement
Advertisement