अमेरिका आये भारतीय अधिकारियों ने लश्कर ए तैयबा के कार्यकर्ता डेविड कोलमेन हेडली से क्या पूछताछ की इस संबंध में अब भी स्थिति साफ नहीं हुई है.
भारतीय जांच अधिकारी एक हफ्ते पहले यहां आये थे लेकिन 26-11 मुंबई आतंकी हमलों में लिप्तता के बारे में आरोपी पाकिस्तानी अमेरिकी से पूछताछ के बारे में अमेरिकी अधिकारी अब भी चुप्पी साधे हुए हैं.
अमेरिकी अटार्नी कार्यालय प्रवक्ता रैंडेल सैंबर्न ने पूछताछ के संबंध में टिप्पणी से इनकार कर दिया. केवल इतना कहा, ‘‘मुझे पता है कि नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर जनरल जेम्स जोन ने कहा है कि हेडली से पूछताछ की अनुमति दे दी गयी और अब यह मामला दोनों सरकारों के संबंधित अधिकारियों के हाथ में हैं.’’ एएफबीआई प्रवक्ता ने आज कहा कि सुरक्षा कारणों से संघीय एजेंसी हेडली से पूछताछ के बारे में कोई जानकारी नहीं देगी.