अमेरिकी खुफिया जांच एजेंसी एफबीआई में मुंबई में पिछले साल 26 नवंबर को हुए आतंकी हमले के मामले में डेविड कोलमेन डेडली को इस आतंकी साजिश को रचने का आरोपी बनाया है. इससे पहले अमेरिकी न्यायिक विभाग और एफबीआई ने मुंबई हमलों में डेविड कोलमेन हेडली और तहव्वुर हुसैन राणा की कथित भूमिका के बारे में भारतीय जांचकर्ताओं को जानकारी दी. टीम ने गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के साथ चर्चा की.
एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि क्या अक्तूबर में अमेरिका की एफबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए हेडली और उसके सहयोगी राणा की मुम्बई हमलों में भी कोई भूमिका थी. यहां अमेरिकी दूतावास प्रवक्ता एलिजाबेथ फिट्सिमन्स ने कहा कि संयुक्त टीम ने भारतीय अधिकारियों के साथ जांच रिपोर्ट साझा की और मुम्बई हमलों सहित डेनमार्क में एक अखबार के खिलाफ हमले की साजिश रचने में हेडली की कथित भूमिका के बारे में जानकारी दी.
अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई प्रतिबद्धता के पालन में किया गया. अमेरिकी टीम भारतीय समकक्षों के साथ जानकारी साझा करने के बाद पाकिस्तान जाएगी और वहां के अधिकारियों से बात करेगी.
प्रवक्ता ने कहा कि हम पाकिस्तान में हेडली की गतिविधियों के बारे में जानने के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं. अमेरिका में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी ने 2006 में दाउद गिलानी से अपना नाम बदलकर डेविड कोलेमेन हेडली रख लिया था ताकि उस पर कोई शक न कर सके.