संदिग्ध आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली के भारत में ठहरने के मामले में जांच में अधिकारियों को देश के 5 शहरों में उसके जाने के बारे में पता चला है.
कई संस्थानों का किया था मुआयना
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने शिकागो में एफबीआई द्वारा गिरफ्तार हेडली ने 2006 से 2009 के बीच अहमदाबाद, लखनऊ, आगरा और दिल्ली की यात्रा की थी. सूत्रों ने कहा कि हेडली ने नेशनल डिफेंस कॉलेज और अन्य शहरों के भी महत्वपूर्ण संस्थानों का मुआयना किया था.