विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तानी अमेरिकी डेविड हेडली के गुनाह कबूल करने से मुंबई पर आतंकी हमलों में उसकी संलिप्तता का मामला मजबूत हुआ है.
मुंबई पर आतंकी हमलों की विशेष न्यायाधीश की अदालत में सुनवाई हो रही है. निकम ने बहरहाल कहा कि हेडली (49) पर चल रहे 26/11 के मामले में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता जो करीब करीब पूरा हो चुका है लेकिन पाकिस्तान में उस पर मामला चलाया जा सकता है.
निकम ने कहा कि हेडली के गुनाह कबूल करने से हमलों के दौरान पकड़े गये एकमात्र आतंकवादी अजमल आमिर कसाब के इकबालनामे की पुष्टि होती है. कसाब ने कहा था कि 26 नवंबर को मुंबई पर आतंकी हमले करने वालों को लश्करे तैयबा के साजिशकर्ताओं ने पाकिस्तान में एक प्रशिक्षण शिविर में एक फिल्म दिखाई थी. इस फिल्म में मुंबई में उन लक्ष्यों को दिखाया गया जिन पर हमला करना था.
उन्होंने कहा कि शिकागो की अदालत में हेडली ने जो दोष कबूल किया है उससे मुंबई पर आतंकी हमले के मामले को बल मिला है. हमलों के लक्ष्यों की निशानदेही के लिए लश्करे तैयबा ने कई तरीक अपनाये थे फिल्म को दिखाया जाना भी इसी का हिस्सा था. उन्होंने कहा, ‘यह काम हेडली ने किया था’. निकम ने कहा कि इसके अलावा फहीम अंसारी और सबाउद्दीन अहमद ने नक्शे भी तैयार किये. दोनों अभी मुंबई में मुकदमे का सामना कर रहे हैं.