scorecardresearch
 

आज तक को 'गोवा फेस्‍ट 2014' में मिला अवॉर्ड

आपके पसंदीदा चैनल आज तक ने एक और मुकाम हासिल किया है. आज तक को 'गोवा फेस्‍ट 2014' में बेस्‍ट टीवी न्‍यूज चैनल प्रोमो के लिए सिल्‍वर अवॉर्ड से नवाजा गया है, जबकि टीवी टुडे ग्रुप के अंग्रेजी न्‍यूज चैनल हेडलाइंस टुडे को Broadcaster Abbys की ओर से आयोजित इस समारोह में गोल्‍ड अवॉर्ड दिया गया है.

Advertisement
X

आपके पसंदीदा चैनल आज तक ने एक और मुकाम हासिल किया है. आज तक को 'गोवा फेस्‍ट 2014' में बेस्‍ट टीवी न्‍यूज चैनल प्रोमो के लिए सिल्‍वर अवॉर्ड से नवाजा गया है, जबकि टीवी टुडे ग्रुप के अंग्रेजी न्‍यूज चैनल हेडलाइंस टुडे को Broadcaster Abbys की ओर से आयोजित इस समारोह में गोल्‍ड अवॉर्ड दिया गया है.

Advertisement

इन दो अवॉर्ड के साथ ही टीवी टुडे नेटवर्क ने बेस्‍ट टीवी न्‍यूज चैनल की लिस्‍ट में टॉप दो जगहों पर खुद को कायम रखा है. आज तक को यह अवॉर्ड 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस हल्‍ला बोल' के लिए दिया गया है, जबकि हेडलाइंस टुडे ने 'राइट टू बी हर्ड' के लिए अवॉर्ड जीता है.

यह पहली बार नहीं है जब आपकी पसंद और हमारी मेहनत को अवॉर्ड से नवाजा गया है. इससे पहले भी इंडिया टुडे ग्रुप ने अपनी सर्वश्रेष्‍ठ पत्रकारिता की बदौलत कई अवॉर्ड जीते हैं. इससे पहले बीते सप्‍ताह ही आज तक ने Promax BDA अवॉर्ड में चार पुरस्‍कार जीते.

आज तक के शो 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस हल्‍ला बोल' को बेस्‍ट करंट अफेयर्स न्‍यूज शो का अवॉर्ड दिया गया. इसी शो को बेस्‍ट लॉन्‍च कैम्‍पेन और मोस्‍ट आउटस्‍टैंडिंग प्रोग्राम इमेज प्रोमो का भी अवॉर्ड मिला. इसके आलवा इलेक्‍शन कैम्‍पेन पर हमारे 'सच ऑन करो' को बेस्‍ट मार्केटिंग कैम्‍पेन का अवॉर्ड दिया गया.

Advertisement
Advertisement