केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को यहां कहा कि असंक्रामक रोगों पर रोक के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तंबाकू की ब्रिकी पर नियंत्रण लगाया जाना चाहिए.
हर्षवर्धन ने तंबाकू से बढ़ रहे आर्थिक भार को लेकर रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि भारत में असंक्रामक रोग की रोकथाम के लक्ष्य को पाने के लिए तंबाकू के इस्तेमाल पर नियंत्रण के पीछे मजबूत आर्थिक कारण हैं. तंबाकू का इस्तेमाल बड़ी बीमारियां पैदा करने वाला खतरनाक कारक है और इसके गंभीर आर्थिक परिणाम झेलने पड़ते हैं.
उन्होंने कहा कि मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि जब तक हम सभी एक साथ तंबाकू के खिलाफ नहीं लड़ेंगे, तंबाकू से होने वाली बीमारी का वित्तीय भार तंबाकू खाने वाले लाखों परिवार को गरीबी की तरफ धकेलना जारी रखेगा और देश का आर्थिक विकास भी धीमा हो जाएगा. हम ऐसा नहीं होने दे सकते और न होने देंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 'इकोनॉमिक बर्डन ऑफ टोबैको रिलेटेड डिजीज इन इंडिया' नाम से एक रिपोर्ट जारी की. यह रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सहयोग से पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने तैयार किया है.