scorecardresearch
 

स्वाइन फ्लू की दवा की कमी नहीं: जे पी नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि स्वाइन फ्लू वायरस से निपटने वाली दवाओं की कमी नहीं है. लोगों को डरने की नहीं, बल्कि जागरूक होने की जरूरत है.

Advertisement
X
जे.पी. नड्डा
जे.पी. नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि स्वाइन फ्लू वायरस से निपटने वाली दवाओं की कमी नहीं है. लोगों को डरने की नहीं, बल्कि जागरूक होने की जरूरत है. नड्डा ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि केंद्र सरकार सभी राज्यों के संपर्क में हैं और स्थिति की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से डरने की नहीं, बल्कि सतर्क होने की जरूरत है.

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्यों में दवाओं के स्टॉक, मास्क और टीकों की आपूर्ति की गई है. इसके अलावा बाकी स्टॉक केंद्र सरकार के पास भी है.

नड्डा ने कहा, 'दवाओं की कमी नहीं है. हमारे पास अचानक की जाने वाली मांग पूरी करने के लिए भी दवाओं का स्टॉक है. दवा की कमी की खबरों से लोगों में डर पैदा किया जा रहा है. मैंने राज्यों को सूचित कर दिया है और दवाओं का स्टॉक रखने के लिए कहा गया है.' नड्डा अपने उस बयान पर सफाई दे रहे थे, जो उन्होंने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में दिया था.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement