scorecardresearch
 

कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके इन 20 जिलों में अपनी टीमें तैनात करेगी केंद्र सरकार

इन टीमों को राज्यों के स्वास्थ्य विभागों की सहायता के लिए तैनात किया जा रहा है. यह टीमें राज्य स्वास्थ्य विभाग में तैनात एडिशनल चीफ सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगी.

Advertisement
X
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में तैनात होंगी टीमें (फोटो- PTI)
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में तैनात होंगी टीमें (फोटो- PTI)

Advertisement

  • कोरोना प्रभावित 20 जिलों में तैनात होंगी केंद्र की टीमें
  • मुंबई, अहमदाबाद जैसे शहर बने हुए हैं कोरोना सेंटर

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 40 हजार से ज्यादा हो गई है. इस महामारी से अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. देश में कुछ ऐसे जिले हैं जो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन जिलों में लगातार बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अब देश के 20 सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में अपनी टीम को तैनात करने का फैसला लिया है.

इन टीमों को राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की सहायता के लिए तैनात किया जा रहा है. यह टीमें राज्य स्वास्थ्य विभाग में तैनात एडिशनल चीफ सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगी. साथ ही टीमें कोरोना के मरीजों के इलाज से संबंधित सुझावों में भी अपना योगदान देंगी. साथ ही कोविड-19 अस्पतालों का दौरा भी करेंगी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इन 20 जिलों में तैनात होगी टीमें

मुंबई, पुणे, ठाणे, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, इंदौर, भोपाल, जयपुर, जोधपुर, चेन्नई, हैदराबाद, आगरा, लखनऊ, कोलकाता, कुरनूल (आंध्र प्रदेश), कृष्णा (आंध्र प्रदेश), गुंटूर (आंध्र प्रदेश), दिल्ली (साउथ ईस्ट) और सेंट्रल दिल्ली.

letter1_050320110707.pngइन जिलों में तैनात होगी टीम

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सार्वजनिक स्वास्थ्य टीमों को तैनात करने का एक निर्णय लिया है. अधिकारी ने कहा कि ये टीमें कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की मदद करेंगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कौन-कौन होगा टीम में

दो मई को जारी एक ज्ञापन के अनुसार, ये टीमें संबंधित जिलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव या सचिव को रिपोर्ट करेंगी. टीम कोरोना पर नियंत्रण के उपायों के कार्यान्वयन में राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की सहायता करेगी.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, जेआईपीएमईआर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर (एनआईएचएफडब्ल्यू), नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के विशेषज्ञ इस टीम का हिस्सा होंगे.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बता दें कि कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 40,263 हो गई है. अब तक 1306 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement