राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामले बढ़ने के मद्देनजर एमसीडी ने मानसून के दौरान अपने स्वास्थ्य अधिकारियों के साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिए हैं.
इन अधिकारियों को सिर्फ चिकित्सीय कारणों के चलते अवकाश मिलेगा. इसके अलावा एमसीडी ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर दूसरे विभागों के कर्मचारियों को भी सप्ताहांत में काम करना होगा.
ताजा 20 मामलों के साथ शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या 297 हो गई है. एमसीडी के पास दर्ज आंकड़ों के मुताबिक अब तक एक व्यक्ति की डेंगू से मौत की पुष्टि हुई है, जबकि तीन लोगों की संदिग्ध तौर पर डेंगू के कारण मौत हुई है.
महापौर पृथ्वी राज साहनी ने बताया कि अब तक 136 ‘वीआईपी चालान’ काटे जा चुके है, जिनमें डीडीए, पीडब्ल्यूडी, डीजेबी, डीटीसी, सीपीडब्ल्यूडी जैसे सरकारी परिसर और एमसीडी का स्वयं का होर्टिकल्चर विभाग भी शामिल है.
एमसीडी आयुक्त के एस मेहरा ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साप्ताहिक अवकाश भी रद्द कर दिए गए हैं और लोक स्वास्थ्य कार्यालय सप्ताहांतों में भी खुले रहेंगे.