scorecardresearch
 

सलमान के हिट एंड रन केस की सुनवाई 28 अप्रैल तक स्थगित

मुंबई की एक सत्र अदालत ने सलमान खान के खिलाफ हिट एंड रन मामले की नए सिरे से सुनवाई आज 28 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

मुंबई की एक सत्र अदालत ने सलमान खान के खिलाफ हिट एंड रन मामले की नए सिरे से सुनवाई आज 28 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी.

Advertisement

अदालत ने पुलिस के चुनाव ड्यूटी में तैनात होने के मद्देनजर गवाहों को पेश करने के लिए अभियोजन द्वारा समय मांगने पर सुनवाई स्थगित कर दी. जांच अधिकारी राजेंद्र काने ने अदालत को सूचित किया कि पुलिस को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया है और इसलिए वे अभी सुनवाई के लिए तैयार नहीं हैं. मामले की नए सिरे से सुनवाई आज शुरू होनी थी.

सत्र न्यायाधीश डी डब्ल्यू देशपांडे ने अभियोजन पक्ष से दुर्घटना में घायल हुए पहले गवाह को 28 अप्रैल को पेश करने को कहा. कोर्ट ने इसके बाद मई में प्रत्यक्षदर्शियों को पेश करने को कहा है. ऐसा दूसरी बार हुआ है जब मामले की सुनवाई नए सिरे से शुरू नहीं हो सकी. इससे पहले 26 मार्च को तीन गवाह पेश नहीं हो पाए थे.

सलमान के वकील श्रीकांत शिवाडे ने कहा कि अभिनेता मुकदमे की सुनवाई के लिए तैयार था जबकि अभियोजक जगन्नाथ केंजालकर ने कहा कि वे गवाहों को 28 अप्रैल से पेश करेंगे. सलमान आज अदालत में पेश हुए. उन्होंने सफेद कमीज और नीले रंग की डेनिम जींस पहन रखी थी. वे अपने अंगरक्षक और बहन अल्वीरा के साथ बैठे थे. सलमान ने कार्यवाही को गौर से देखा और जैसी ही अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख की घोषणा की, वह अदालत से निकल गए.

अदालत ने 12 वर्ष पुराने इस मामले की नए सिरे से सुनवाई के आदेश दिए हैं. सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने सड़क पर सो रहे लोगों पर कार चढ़ा दी थी. लोक अभियोजक ने बताया कि अभियोजन पक्ष ने 64 गवाहों की सूची जमा की है लेकिन वह इन सब से जिरह नहीं करेगा.

Advertisement
Advertisement