कर्नाटक हाई कोर्ट ने यूनाइटेड ब्रीवरीज होल्डिंग लिमिटेड के खिलाफ ढाई साल पुरानी एक याचिका की सुनवाई गुरुवार को 11 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी. इस कंपनी के मालिक विजय माल्या हैं.
माल्या से कर्ज चुकाने की मांग
याचिका के जरिए अब बंद हो चुके किंगफिशर एयरलाइन से 146 करोड़ रुपये के बकाये को अदा करने की मांग की गई है. एयरलाइन का प्रमोटर यूबीएचएल है. कर्जदाताओं में शामिल बीएनपी परिबास और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यूबीएचएल की परिसंपत्ति बेचकर अपना बकाया चुकाए जाने की मांग की है.