scorecardresearch
 

नोएडा एक्सटेंशनः 5 गांवों की जमीन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई

ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण का मामला आज फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट में है. खुद मायावती के पैतृक गांव बादलपुर के किसानों की याचिका पर समेत कुल पांच गांवों की जमीन पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

Advertisement
X
इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण का मामला आज फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट में है. खुद मायावती के पैतृक गांव बादलपुर के किसानों की याचिका पर समेत कुल पांच गांवों की जमीन पर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

Advertisement

नोएडा एक्‍सटेंशन: समझौते की कोशिशें तेज
हाईकोर्ट में बादलपुर गांव की 230 हेक्टेयर जमीन पर सुनवाई होनी है और इतेडा गांव की 213 हेक्टेयर जमीन पर सुनवाई है. सहदरा गांव की कुल 105 हेक्टेयर जमीन पर भी सुनवाई होगी. और रौजा याकूबपुर गांव की 70 हेक्टेयर जमीन का मामला भी हाईकोर्ट में है. जबकि सुथियाना गांव की तेईस हेक्टेयर जमीन पर भी सुनवाई होगी.

कौन-कौन गांव हैं, जिनपर सुनवाई होनी है?
इस बीच, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के लिए राहत की भी खबर है. नोएडा एक्सटेंशन मामले में किसानों से हुई बातचीत का असर दिखने लगा है. गुरुवार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से पटवारी गांव के किसानों की बातचीत करीब एक घंटे तक चली.

किन प्रोजेक्ट्स पर लटकी है तलवार
किसानों ने इस वार्ता को 70 फीसदी तक सफल माना है. बाकी मसले हल करने के लिए किसानों ने रविवार को अथॉरिटी के सीईओ को गांव आने का न्योता दिया है.

Advertisement

देखें क्‍यों टेंशन बना है नोएडा एक्‍सटेंशन
दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भी मुआवजा बढ़ाने की बात पर अपना रुख बदलती दिख रही है.
नोएडा एक्‍सटेंशन: किसान मस्‍त, निवेशक पस्‍त
बातचीत से नोएडा एक्सटेंशन की टेंशन तो घटती दिख रही है, लेकिन अलग-अलग गांव के किसान जिस तरह हाईकोर्ट का रुख कर रहे हैं, उससे प्राधिकरण की टेंशन बढ़ती ही जा रही है.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement