झारखण्ड के कोडरमा में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं दिल्ली की पत्रकार निरुपमा पाठक की कथित हत्या के आरोप में जेल में बंद उसकी मां सुधा पाठक की जमानत याचिका पर सुनवाई नौ जून तक टाल दी गई है.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश एम एन सिंह ने पुलिस को नौ जून तक अदालत के समक्ष मामले की केस डायरी, फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.
अदालत का मानना है कि सुधा पाठक की जमानत याचिका पर दस्तावेजों के अध्ययन के बाद फैसला किया जाएगा.
गौरतलब है कि पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि 22 वर्षीय निरुपमा की हत्या की गई है. इस मामले में उसकी मां सुधा पाठक को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (सुबूत मिटाना) और 120बी (आपराधिक षड्यंत्र) का मामला दर्ज किया गया था.