हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तरफ से शुक्रवार को उनके वकील कपिल सिब्बल एक बार फिर कोर्ट में पेश नहीं हुए. इसके बाद कोर्ट ने सीबीआइ के चार्जशीट फाइल करने की इजाजत लेने के मामले में 27 सितंबर और प्रर्वतन निदेशालय से जुड़े मामले में 30 सितंबर को अगली सुनवाई तय की है.
सीबीआई ने जताई नाराजगी
सिब्बल के जूनियर ने पेश होकर बताया कि उनके व्यस्त होने के चलते वो कोर्ट में पेश नहीं हो सके हैं लिहाजा मामले की सुनवाई के लिए तारीख तय कर दें. इस पर सीबीआई के वकील ने इसका कड़ा विरोध करते हुए कहा कि सिब्बल कई बार व्यवस्ता के कारण पहले भी कोर्ट पेश नहीं हुए हैं. ऐसा करके वो बार बार मामले को लंबा खींच रहें हैं.
वीरभद्र के परिवार पर भी चल रहा है केस
पेश मामले में वीरभद्र सिंह के अलावा उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह, उनके बेटे और बेटी ने भी आय से अधिक संपत्ति के मामले और मनी लॉन्डरिंग में उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई को चुनौती दी हुई है.