चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

जगदीश टाइटलर मामले पर सुनवाई टली

दिल्‍ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर मामले पर सुनवाई टल गई है. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । अन्‍य वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X
जगदीश टाइटलर
जगदीश टाइटलर

दिल्‍ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर मामले पर सुनवाई टल गई है. कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 28 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है.

कडकडडूमा कोर्ट में 84 के दंगों के मामले में टाइटलर पर फैसला आने वाला था. कड़कड़डूमा कोर्ट में सीबीआई द्वारा टाइटलर को दिए क्‍लीनचिट के वैधानिक पक्ष पर फैसला किया जाना है.

दूसरी ओर टाइटलर के टिकट पर नए सिरे से विचार हो रहा है. अपनी उम्‍मीदवारी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में टाइटलर ने कहा कि कोर्ट का फैसला आने के बाद ही वे कोई टिप्‍पणी करेंगे.

कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर जमा लोगों ने आज जगदीश टाइटलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. एक बड़ा तबका टाइटलर को कांग्रेस पार्टी का उम्‍मीदवार बनाए जाने और दंगा मामले में उन्‍हें क्‍लीनचिट दिए जाने से नाराज है.

पार्टी के अंदरखाने से खबर आ रही है कि सोनिया गांधी बैठक के बाद ही टाइटलर के टिकट पर फैसला करेंगी. अभी तक टाइटलर उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.

उधर, दंगा पीड़ित सिख परिवारों ने भी टाइटलर के टिकट पर बवाल मचा रखा है. सोनिया दिल्ली में आज पार्टी के नेताओं से मिलने वाली है..इस मुलाकात के बाद ही वे तय करेंगी कि टाइटलर उम्मीदवार रहेंगे या हटा दिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement