scorecardresearch
 

हृदय रोग की चपेट में जल्दी आते हैं भारतीय, अमेरिकी अध्ययन में दावा

देश में हृदय रोग से पीड़ित मरीजों पर किए गए एक अध्ययन के मुताबिक हर दूसरा हृदय रोगी हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है. चौथे को शुगर की बीमारी है और हर पांचवें मरीज की धमनियों में समस्या है.

Advertisement
X
heart disease
heart disease

देश में हृदय रोग से पीड़ित मरीजों पर किए गए एक अध्ययन के मुताबिक हर दूसरा हृदय रोगी हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है. चौथे को शुगर की बीमारी है और हर पांचवें मरीज की धमनियों में समस्या है.

Advertisement

हृदयाघात के मरीजों की यह तस्वीर अमेरिका के कॉर्डियोलॉजी कॉलेज के एक अध्ययन में उभरकर सामने आई है. अमेरिकी संस्था ने ऐसे समय में ये आंकड़े जारी किए हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. गौरतलब है कि अमेरिका के कार्डियोलॉजी कॉलेज (एसीसी) ने पूरे भारत में अपने केंद्र स्थापित किए हैं. एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.

एसीसी एक नॉन प्रॉफिट मेडिकल एसोशिएसन है जो दिल की बीमारियों के उपचार के निर्देशों के स्तर पर काम करती है. इस संस्था के निर्देश पूरी दुनिया में फॉलो किया जाता है.

भारत में हृदय रोगियों की औसत उम्र 52 साल
संस्था ने इसके तहत 85,295 मरीजों का अध्ययन किया है. इसके लिए 26 महीनों में मुंबई से लेकर पटना के 15 अस्पतालों में 2.11 लाख दौरे किए गए. इनमें गांव और शहर के 60,836 लोगों को हृदय रोग है.

Advertisement

केईएम हॉस्पिटल के कॉर्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. प्रफुल्ल केरकर के कहा, 'पूरे भारत से जुटाए गए ये आंकड़े वैज्ञानिक हैं.' केरकर एसीसी पिन्नैकल रजिस्ट्री इंडिया क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के चेयरपर्सन भी हैं.

विश्व हृदय दिवस के आसपास जारी किए गए एसीसी डाटा के मुताबिक भारत में हृदय रोगियों की औसत उम्र 52 साल है. अध्ययन के वाइस-चेयरपर्सन और हीरानंदानी अस्पताल के कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. गणेश कुमार ने कहा, 'अगर एसीसी के अमेरिकी आंकड़ों पर देखें, तो वहां हृदय रोगियों की औसत उम्र ज्यादा है. साफ है कि भारतीय हृदय रोग की चपेट में जल्दी आ जाते हैं.'

Advertisement
Advertisement