प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृतसर में रविवार को हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर सभी देशों के प्रतिनिधियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद से लड़ाई में सबको एकजुट होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से अफगानिस्तान की शांति को खतरा है और पूरे क्षेत्र में शांति बहाली की कोशिश की जा रही है. पीएम ने कहा कि सीमापार से चल रहे आतंकवाद की पहचान करनी होगी और इससे मिलकर लड़ना जरूरी है.
हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के घोषणा पत्र में आतंक के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया. इस सम्मेलन में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व कर रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आतंकवाद शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया और कहा कि आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता. उन्होंने कहा कि आतंक से लड़ाई के लिए फंडिंग की जरूरत पड़ेगी.
अफगानिस्तान में शांति लाना है मकसद
पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के साथ मिलकर 6ठें हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन का उद्घाटन करना हमारे लिए खुशी की बात है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के साथ भारत के करीबी रिश्ते हैं और उसकी मदद करना हमारा मकसद है. उन्होंने कहा कि हम अफगानिस्तान में शांति लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ आतंकवादियों के खिलाफ ही नहीं बल्कि आतंकवाद को आर्थिक सपोर्ट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी होगी.
गनी बोले- मदद के लिए भारत का शुक्रिया
अशरफ गनी ने सम्मलेन के उद्घाटन के मौके पर कहा कि भारत अफगानिस्तान को बिना शर्त आर्थिक सहयोग दे रहा है और इसके लिए उन्होंने भारत का शुक्रिया अदा किया. गनी ने सपोर्ट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी धन्यवाद कहा.
आतंकवाद पर गनी के निशाने चढ़ा पाकिस्तान
अशरफ गनी ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तालिबान ने स्वीकार किया है कि उसे पाकिस्तान से सपोर्ट मिल रहा है. गनी ने कहा कि अफगानिस्तान में पिछले साल सबसे ज्यादा मौतें हुईं, जो स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि यूनाइटिड नेशन्स की तरफ से नामित किए गए करीब 30 आतंकी संगठन अफगानिस्तान में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रहे हैं.
चाबहार पोर्ट प्रोजेक्ट है बेहत अहम
अशरफ गनी ने कहा कि भारत, अफगानिस्तान और इरान के लिए चाबहार पोर्ट प्रोजेक्ट कनेक्टिविटि के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
भारत ने अफगानिस्तान को दिया मदद का भरोसा
द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, अफगानिस्तान में भारत की तरफ किए जा रहे निर्माण और सुरक्षा को मजबूत करने जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. बैठक में पीएम मोदी ने गनी को भरोसा दिलाया कि अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए भारत की तरफ से सहयोग जारी रहेगा.
सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहां पहुंचे विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया. अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाउद्दीन रब्बानी ने इस मौके पर कहा कि आतंकवाद और कट्टरपंथ जैसे मुद्दों से निपटने के लिए अभी बहुत काम करने की जरूरत है.
FM Arun Jaitley welcomes delegates at #HeartofAsia summit in Amritsar pic.twitter.com/AV6xuzXJN3
— ANI (@ANI_news) December 4, 2016
स्वर्ण मंदिर जाएंगे सरताज अजीज
इस सम्मेलन में भी पाकिस्तान अलग-थलग पड़ता नजर आया. सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज रविवार को स्वर्ण मंदिर जाएंगे और सम्मेलन शुरू होने से पहले ही वो स्वर्ण मंदिर के लिए रवाना हो गए.
एक दिन पहले ही अमृतसर पहुंचे थे मोदी और गनी
पीएम मोदी और अशरफ गनी सालाना 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को ही अमृतसर पहुंच गए थे. रविवार को इस सम्मेलन में करीब 40 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे जिनमें अशरफ गनी भी शामिल हैं.
पीएम मोदी और अशरफ गनी मिलकर इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और गनी दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं.
रविवार को इस तरह रहेगा कार्यक्रम:
दोपहर 12.15 बजे मंत्रियों की बैठक का पहला सेशन
दोपहर 02.15 बजे मंत्रियों की बैठक का दूसरा सेशन
दोपहर 2.30 बजे भारत के वित्त मंत्री और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस
सरताज अजीज बोले- बातचीत के लिए तैयार हम
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज भी 'हार्ट ऑफ एशिया' सम्मेलन में शिरकत करने के लिए शनिवार की रात ही अमृतसर पहुंच गए थे. सरताज रविवार को अमृतसर पहुंचने वाले थे लेकिन तय समय से 15 घंटे पहले ही वो भारत पहुंच गए. सरताज अजीज ने भारत पहुंचने के लिए 'इंडियन एक्सप्रेस' से कहा कि अगर भारत चाहे तो वो आतंकवाद पर व्यापक चर्चा के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में कश्मीर का मुद्दा नहीं उठाया जाएगा. अजीज ने कहा, 'अगर भारत दिलचस्पी दिखाता है तो मैं उनसे मिलना चाहूंगा. मुझे नहीं लगता कि हमें मुलाकात के लिए अनुरोध करने की जरूरत है. हम यहां हैं, देखते हैं क्या होता है.'
A new energy for the #HeartofAsia family. PM @narendramodi and President @ashrafghani take a group picture before the inaugural event pic.twitter.com/tYcmNOAe5V
— Vikas Swarup (@MEAIndia) December 4, 2016
पीएम मोदी ने खिलाया लंगर
शनिवार को अमृतसर पहुंचे पीएम मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. यहां उन्होंने करीब आधा घंटा बिताया. पीएम ने लोगों को लंगर भी परोसा.