scorecardresearch
 

आंध्र और तेलंगाना में लू से 74 की मौत जारी रहेगी गर्मी की मार

देश के तमाम हिस्सों में पारे ने फिर से उछाल मारना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र के विदर्भ, मराठवाड़ा में सूरज की तपिश इतनी बढ़ी है कि पारा 47 डिग्री के आसपास बना हुआ है. तो वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लू 74 लोगों की जान ले चुकी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देश के तमाम हिस्सों में पारे ने फिर से उछाल मारना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र के विदर्भ, मराठवाड़ा में सूरज की तपिश इतनी बढ़ी है कि पारा 47 डिग्री के आसपास बना हुआ है. तो वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लू 74 लोगों की जान ले चुकी है. मौसम विभाग का कहना है कि जोरदार गर्मी का सिलसिला अभी जारी रहेगा.

Advertisement

23 और 24 को आएगी धूलभरी आंधी
उत्तर भारत की बात करें तो यहां पर भी साफ आसमान के बीच सूरज की तपिश तमाम इलाकों में अपने पांव पसार चुकी है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में तापमान 42 डिग्री के पार जा चुका है. राजस्थान की बात करें तो बीकानेर और जैसलमेर में जोरदार गरमी से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. जानकारों का कहना है कि अगले दो तीन दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. इसका मतलब है कि दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में हीटवेव की स्थिति पैदा होने की आशंका जोर पकड़ चुकी है. ऐसे में 23 और 24 मई को उत्तर भारत में कई जगहों पर धूलभरी आंधी चलने की संभावना भी बढ़ चुकी है.

Advertisement

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लू से 74 लोगों की मौत
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में जबरदस्त लू के चलते अब तक 74 लोगों की मौत हो चुकी है. धधकती गर्मी के कारण तेलंगाना में 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में 35 लोगों की जान जा चुकी है.  तेलंगाना सरकार ने लोगों के लिए ‘क्या करें, क्या न करें’ सूची जारी की है और लोगों से दिन में बहुत अधिक गर्मी रहने के दौरान बाहर नहीं जाने को कहा गया है.

मानसून बढ़ रहा है आगे
बढ़ी हुई गर्मी के बीच राहत की बात ये है कि मानसून अभी भी तेजी पकड़े हुए है. अंडमान निकोबार के तमाम इलाकों में रिमझिम बारिश के साथ ही मानसून ने बंगाल की खाड़ी में अपनी बढ़त बनाई है तो वहीं दूसरी तरफ अरब सागर में मॉनसूनी हवाएं जल्द ही असर दिखाना शुरू कर देंगी. इससे केरल में 30 मई तक मानसून के पहुंचने की संभावना बढ़ गई है. मानसून के आगे बढ़ने के बीच उत्तर भारत में लोगों को अभी तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement