देश के कई हिस्सों में गर्मी और लू जबरदस्त कहर बरपा रहे हैं. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लू ने अब तक करीब 500 लोगों की जान ले ली है. रविवार को इन दोनों प्रदेशों में 165 लोगों की मौत हो गई.
कुदरत की ओर से राहत की कोई संभावना नजर नहीं आ रही. भारतीय मौसम विभाग ने दोनों दक्षिणी राज्यों में काफी गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी है. इलाके में सबसे ज्यादा तापमान मछलीपटनम और तुनी में 48 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली में रविवार को 43.5 पहुंचा पारा
उत्तर भारत भी कड़ी धूप और तपिश की चपेट में है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को गर्म हवाएं चलती रहीं जिससे लोग बेहाल रहे. दिल्ली में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ह्यूमिडिटी का स्तर 27.5 से लेकर 52.2 फीसदी तक घटता बढ़ता रहा.
उत्तर प्रदेश में भी लपटें चल रहीं हैं और प्रदेश में सबसे गर्म स्थान इलाहाबाद रहा जहां तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर पहुंच गया. झारखंड के जमशेदपुर में रविवार मौसम का सबसे गर्म दिन रहा, जहां पारे का स्तर 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री ऊपर है.
ओडिशा में भी गर्मी का प्रकोप और बढ़ गया. राज्य में 9 जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री जबकि 19 शहरों में 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया.
आंध्र और तेलंगाना में सबसे ज्यादा मौतें
आंध्र प्रदेश में 18 मई के बाद से अब तक 246 लोग लू के प्रकोप के चलते मारे जा चुके हैं. प्रदेश में रविवार को 84 और लोग इसका शिकार हो गए. आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अलग अलग जिलों से शाम 7:15 बजे तक जमा सूचनाओं के आधार पर आंकड़े तैयार किए गए. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के प्रकाशम जिले में सबसे ज्यादा 57 लोग मारे गए.
तेलंगाना के आपदा प्रबंधन विभाग की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में शनिवार से लू के कारण 58 लोगों के मारे जाने के साथ अब तक 10 जिलों में कुल 186 लोग मारे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि नलगोंडा जिले में सबसे ज्यादा 55, खम्माम में 43 और महबूबनगर जिले में 23 लोग मारे गए हैं. हैदराबाद में लू के कारण दो लोगों की मौत हो गई. ये मामले तेलंगाना में 15 अप्रैल से दर्ज किए जा रहे हैं.
बुरी तरह तप रहा राजस्थान
राजस्थान में भी गर्मी के प्रकोप से कोई राहत नहीं मिली. राज्य में जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिले 45.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ सबसे गर्म जगहें रहीं. कोटा में अधिकतम तापमान 45.5, बीकानेर में 44.6 और बाड़मेर में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार शाम साढ़े चार बजे तक चुरू और जयपुर दोनों जगहों पर अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस था. जोधपुर, अजमेर और डबोक में अधिकतम तापमान क्रमश: 42, 41.4 और 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान कोटा और बीकानेर में गर्मी और लू का प्रकोप बना रहेगा. प्रदेश के कई स्थानों में मौसम सूखा बना रहेगा और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. पंजाब और हरियाणा में भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिली.
हरियाणा-पंजाब में आंधी की आशंका
हरियाणा के करनाल में रविवार को अधिकतम तापमान सर्वाधिक 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में अधिकतम तापमान 44, अम्बाला में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब के लुधियाना में अधिकतम तापमान 43, पटियाला में 42.9, अमृतसर में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार दोनों राज्यों के दूरदराज के इलाकों में रविवार को धूल भरी आंधी या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. आंधी की रफ्तार 45 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.