राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. राजधानी दिल्ली में तापमान 45 डिग्री पहुंच गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में इस हफ्ते के आखिर तक पारा 47 डिग्री पहुंचने का अनुमान है. दिल्ली से दूर राजस्थान के श्रीगंगानगर में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. आज दोपहर 3 बजे यहां पारा 48.8 डिग्री तक पहुंच गया है.
JUST IN: #SriGanganagar has broken records, settles at 48.8 degrees at 3 PM, severe #heatwave over this pocket of #Rajasthan.
— SkymetWeather (@SkymetWeather) May 31, 2019
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के महेश पालवत ने ट्वीट में लिखा, ''दिल्ली के पालम में 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मई महीने में 2013 के बाद दर्ज किया गया यह अधिकतम तापमान है. अब तक मई महीने में 26 मई 1998 को अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था''.
#Delhi heats up. #Palam in #Delhi recorded 46.8 degree. Highest temperature in the month of May since 2013. All time high is 48.4 degree recorded on May 26 in 1998.#Delhirains @SkymetWeather
— Mahesh Palawat (@Mpalawat) May 30, 2019
देश के विभिन्न हिस्सों में गर्म हवाएं चल रही हैं और भीषण गर्मी का कहर जारी है. कई जगहों पर तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दक्षिण भारत के तेलंगाना के कई हिस्से एक महीने से लू की चपेट में हैं. तेलंगाना में लू और भीषण गर्मी से 22 दिन में 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
तेलंगाना में भीषण गर्मी पड़ रही है. दिलाबाद शहर में लगातार दूसरे दिन भी तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग ने तेलंगाना में अगले तीन दिनों तक तेज लू चलने की चेतावनी और लोगों को धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है.
राजस्थान में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के कारण आम जनजीवन प्रभावित है. चूरू में अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो सामान्य तापमान से चार डिग्री ज्यादा है. बीकानेर-श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 46.8-46.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 45.5, कोटा में 45.3 और बाड़मेर में 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं चंद्रपुर में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश के ऊना में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तो वहीं जम्मू में इस मौसम का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, झारखंड और ओडिशा में लू का प्रकोप अगले दो-तीन दिन तक जारी रहेगा.