देश के कई भागों में चल रहे लू के थपेड़े जानलेवा साबित हो रहे हैं. भयंकर गर्मी से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अब तक 223 लोगों की जान जा चुकी है. साथ ही दिल्ली में शनिवार को इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा.
अधिकारियों ने बताया कि लू के कारण अभी तक तेलंगाना में 128 लोगों की, जबकि आंध्र प्रदेश में 95 लोगों की मौत हो चुकी है. आंध्र प्रदेश में शनिवार को लू से 15 लोगों की मौत हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की कुल संख्या आंध्र प्रदेश में 18 मई से, जबकि तेलंगाना में 15 अप्रैल से शनिवार तक की है.
पश्चिम बंगाल में एक की मौत
पश्चिम बंगाल में गर्मी और लू से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. प्रदेश में भी कई स्थानों पर तापमान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया.
दिल्ली में आसमान से बरसी आग
राजधानी दिल्ली में शनिवार को मौसम का सबसे गर्म दिन रहा. शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियम ऊपर 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि रविवार को उत्तर भारत में आंधी आने की संभावना है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
सीएम चन्द्रबाबू नायडू ने जताई चिंता
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू ने कहा, ‘हमारे यहां करीब 100 लोगों की मौत हुई है. संख्या और बढ़ रही है. हम हताहतों की संख्या घटाने के लिए हर संभव उपाय कर रहे हैं.’
तेलंगाना के आदिलाबाद, वारंगल, हैदराबाद, खम्माम, महबूबनगर, नालगोंडा और निजामाबाद, करीमनगर जिलों में लू का प्रभाव बहुत ज्यादा है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को खम्माम, नालगोंडा, निजामाबाद, रामागुंडम में सबसे अधिक 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ओडिशा में भी लू का कहर
ओडिशा में भी लू तेज हो गई है और प्रदेश के 19 स्थानों पर शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि प्रदेश में लू के कारण अभी तक 26 लोगों की मौत हुई है.
इनपुट: भाषा