मौसम की मार ने पूरे भारत का हाल बेहाल कर रखा है. जहां उत्तर भारत में भीषण गर्मी ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है, दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में आए साइक्लोन 'रोनू' के कारण जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. राजस्थान से लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक बढ़ती तपिस से हाल आग की भट्टी जैसा हो गया है.
दूसरी ओर, बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी-मध्य भाग में बने गहरे दबाव से आए तूफान ने नेलोर के कई भागों को बुरी तरह प्रभावित किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 10 दिनों तक दिल्ली समेत 6 राज्यों में जबरदस्त गर्मी पड़ेगी. राजस्थान के कई इलाकों में शुक्रवार को तापमान 48 के पार पहुंच गया.
दिल्ली में परेशान कर रही है गर्मी
देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा रहा है. राजधानी में बुधवार का अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबकि गुरुवार को भी मौसम का यही मिजाज रहा. हालांकि पालम सहित देश की राजधानी के कई बाहरी इलाकों में तापमान 46.4 डिग्री के करीब रहा. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली में लू और गर्मी का प्रकोप बढ़ने की आशंका जताई है.
इस दौरान आसमान साफ रहेगा और धूल भरी आंधी चल सकती है. राजधानी दिल्ली में गर्मी और लू के चलते अब तक 300 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले मई में ही 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को तापमान 46.9 डिग्री दर्ज किया गया.
लू की चपेट में पूरा राजस्थान, जैसलमेर में पारा 47 डिग्री के पार
राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में तापमान बढ़ने का दौर लगातार जारी होने के कारण गर्मी के प्रकोप से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. जालोर में दिन का पारा 48.9 डिग्री तक पहुंच गया है. यहां गर्मी के चलते एक ही दिन में दो लोगों की मौत हो गई.
जैसलमेर में बुधवार को अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि कोटा में बुधवार को अधिकतम तापमान मंगलवार के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी के साथ 46.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 46 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 45.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौडगढ़ में 44.5 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 44.3 डिग्री सेल्सियस, राजधानी जयपुर में 44 डिग्री सेल्सियस और अजमेर में 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आंध्र में तबाही मचाकर ओडिशा की ओर बढ़ा 'रोनू'
साइक्लोन ‘रोनू’ की वजह से आंध्र प्रदेश के नेलोर जिले में जान माल का भारी नुकसान हुआ है. जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे टूट कर गिर गये हैं. तेज हवाओं ने जहां पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया है वहीं बिजली के खंभों को गिराकर शहर की बिजली व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है.
बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी-मध्य भाग में बने गहरे दबाव से आये इस तूफान ने नेलोर के कई भागों को बुरी तरह प्रभावित किया है. मौसम विभाग के मुताबिक यह तूफान आंध्र प्रदेश के बाद ओडिशा की ओर बढ़ सकता है.Nellore: Cyclone #Roanu to prevail along & off Andhra coast,Heavy rain,strong winds cause damage in parts of state pic.twitter.com/QF8ImCKEsE
— ANI (@ANI_news) May 20, 2016
साथ ही इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में दक्षिण एवं उत्तर ओडिशा की अधिकतर जगहों पर भारी बारिश और चक्रवाती तूफान आ सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह भी दी है.Nellore: Cyclone #Roanu to prevail along & off Andhra coast,Heavy rain,strong winds cause damage in parts of state pic.twitter.com/yiSVs22wyI
— ANI (@ANI_news) May 20, 2016
Heavy rainfall in Bhubaneswar (Odisha), temperature dips. pic.twitter.com/xj8Lu3907A
— ANI (@ANI_news) May 20, 2016