उत्तर पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भीषण हीटवेव जारी है. पश्चिमी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर गर्मी की लहर चल रही है. वहीं विदर्भ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिमी मध्य प्रदेश में जोरदार गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है.
20 अप्रैल को कई जगह पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया. राजस्थान के चुरू में पारा 46.4 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. वही श्रीगंगानगर में दिन का अधिकतम तापमान 46 डिग्री रहा. बीकानेर में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर बांदा में दिन का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहा. उरई में 45 डिग्री, हमीरपुर में 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
हरियाणा में गर्मी की मार कम राजस्थान और यूपी से कम नहीं रही. नारनौल में 45.5 डिग्री सेल्सियस और हिसार में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस और वर्धा में 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
दिल्ली में गर्म हवाओं ने लोगों को बाहर निकलना मुहाल कर दिया. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य के मुकाबले 5 डिग्री ज्यादा रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक 20 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य के मुकाबले 5.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो यहां पर ज्यादातर जगहों पर दिन का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस सामान्य के मुकाबले ऊपर रिकॉर्ड किया गया. पश्चिमी राजस्थान से उठी गर्म हवाएं पूरी राजस्थान को भी परेशान कर रही हैं. यहां ज्यादातर जगहों पर दिन का तापमान सामान्य के मुकाबले 3-5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा.
आज से मिल सकती है राहत
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में पड़ रही प्रचंड गर्मी से फॉरी तौर पर निजात मिलने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 अप्रैल से गर्मी के कहर से थोड़ी राहत मिल सकती है.