लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को भी विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. लोकसभा में गतिरोध खत्म करने के लिए स्पीकार सुमित्रा महाजन बैठक की, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और केसी वेणुगोपाल राव शमिल हुए लेकिन सोनिया गांधी ने बैठक में जाने से इनकार कर दिया. बैठक के बाद भी राज्यसभा में हंगामा हुआ और सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
Aapke bank account mein,aapke parivar ke bank account mein Lalit Modi ka kitna paisa aya hai, seedha bta dijiye, House chal jayega: R Gandhi
— ANI (@ANI_news) August 10, 2015
सांसद प्लेकार्ड न दिखाएं: स्पीकर
इससे पहले लोकसभा में कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव रखा, जिसे स्पीकर सुमित्रा महाजन ने खारिज कर दिया. लोकसभा में पिछले हफ्ते सस्पेंड हुए कांग्रेस के 25 सांसदों ने भी वापसी की, लेकिन पार्टी ने यह साफ कर दिया कि उसके सांसद विरोध जारी रखेंगे और फिर से प्ले कार्ड दिखाएंगे. स्पीकार ने कहा कि सांसद प्लेकार्ड दिखाकर विरोध न जताएं.
PM की भाषा पर उठाए सवाल
राज्यसभा में भी हंगामा हुआ और सांसदों ने विपक्ष के लिए प्रधानमंत्री मोदी की भाषा पर सवाल उठाया.