scorecardresearch
 

बर्दाश्त से बाहर हुई गर्मी ने फैलाया मौत का जाल, देशभर में 1100 से अधिक की मौत

देशभर में बर्दाश्त से बाहर हुई गर्मी ने मौत का जाल फैला दिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक करीब 1100 लोगों की जान जा चुकी है. आंध्र में सबसे ज्यादा 800 लोगों ने लू की चपेट में आकर तोड़ा दम है, जबकि तेलंगाना में मौसम के ताप ने 266 लोगों की जान ले ली है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देशभर में बर्दाश्त से बाहर हुई गर्मी ने मौत का जाल फैला दिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक करीब 1100 लोगों की जान जा चुकी है. आंध्र में सबसे ज्यादा 800 लोगों ने लू की चपेट में आकर तोड़ा दम है, जबकि तेलंगाना में मौसम के ताप ने 266 लोगों की जान ले ली है.

Advertisement

बताया जाता है कि आंध्र में 852 लोग लू की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 301 लोगों की मौत बीते 24 घंटों में हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी गर्मी से लोगों का बेहाल है. तेलंगाना, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडि‍शा और पश्चिम बंगाल जैसे दूसरे राज्य भी प्रचंड गर्मी से जूझ रहे हैं. मंगलवार को इनमें से अधिकतर राज्यों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, ओडिशा के अंगुल में अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि महाराष्ट्र के चंद्रपुर और वर्धा में यह 46.6 और 46.5 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. देश के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है, क्योंकि अगले दो दिनों में वहां गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है जिससे पारा कुछ नीचे गिरेगा.

Advertisement

आंध्र प्रदेश में सोमवार से लू के कारण अकेले गुंटूर जिले में 104 लोग मारे गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई हिस्से में अभी लू की स्थिति बनी रहेगी.

राजस्थान में चढ़ा पारा
राजस्थान के कई हिस्सों में लू की स्थिति के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा. राज्य में 45.8 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ कोटा सबसे गर्म जगह रहा. इसके बाद जयपुर में सबसे ज्यादा 44.7, जैसलमेर में 44.2, बाड़मेर में 43.8, बीकानेर में 43.2, जोधपुर में 42.2 और श्रीगंगानगर में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटों में गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने की बात कही है.

यूपी का हाल बेहाल
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी लू की स्थिति बनी हुई है. राज्य में 46.4 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ इलाहाबाद सबसे गर्म जगह रहा. मौसम विभाग ने कहा है कि 28 और 29 मई को राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा.

पिछले एक हफ्ते से हरियाणा और पंजाब में लू की स्थिति बनी हुई है और मंगलवार को भी अधिकतर जगहों पर अधिकतम तापमान 41 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा. चंडीगढ़, हिसार, करनाल, भिवानी, अमृतसर, लुधियाना और पटियाला समेत दूसरी जगहों पर भी गर्मी का प्रकोप जारी रहा.

Advertisement

स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक यहां लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी.

Advertisement
Advertisement