बर्दाश्त से बाहर गर्मी के प्रचंड कहर से पूरे उत्तर भारत का दम निकला जा रहा है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आसमान से आग बरसना जारी है और देशभर में अब तक सूर्य के प्रकोप से 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
देश के कई हिस्से भीषण लू की चपेट में हैं. सबसे ज्यादा लोगों की मृत्यु आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में हुई है. लू से मरने वालों की कुल संख्या 1412 तक पहुंच गई है, जबकि सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मौत का आंकड़ा 1360 तक पहुंच गया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में लू से मरने वालों की संख्या 1020 हो चुकी है. तेलंगाना में भी 340 लोग लू की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं. तेलंगाना में मंगलवार-बुधवार तक 74 और आंध्र प्रदेश में 168 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में भी दो की मौत
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दक्षिणी इलाके में भी लू से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर है. हैदराबाद में मौसम विभाग के निदेशक वाईके रेड्डी ने बताया कि तेलंगाना में अगले दो दिन और तटीय आंध्र प्रदेश में तीन दिन और तेज गर्म हवाएं चलेंगी. उन्होंने बताया कि ज्यादा देर गर्मी में बाहर रहने की वजह से यह मौत हो सकती है.
दूसरी ओर, मैदानी भागों में उत्तर प्रदेश में बुधवार को आगरा सबसे गर्म रहा और यहां का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में भी तापमान 41 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है और दोनों राज्य में गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है.
आंध्रप्रदेश में प्रकाशम जिले में सबसे ज्यादा कुल 202 लोग लू की वजह से मारे गए हैं. इसके अलावा गुंटूर जिले में 130, विशाखापत्तनम में 112, विजयनगर में 78 और नेल्लोर में 74 लोग मारे गए हैं. रेड्डी ने कहा कि सरकार ने चिकित्सकों को लू से पीड़ित लोगों को चिकित्सीय सहायता मुहैया कराने के लिए सजग रहने को कहा है.
तेलंगाना राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के नलगोंडा जिले में सबसे ज्यादा 99 लोग मारे गए हैं. इसके अलावा खम्मम में 72, करीमनगर में 45 और महबूबनगर में 37 लोगों की मृत्यु हो गई है. ओडिशा में लू के कारण 43 और गुजरात में सात लोगों की मृत्यु होने की खबर है.
-इनपुट भाषा से