scorecardresearch
 

24-25 फरवरी को दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना, ओले गिरने की आशंका

उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर से करवट लेने की तैयारी है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार देश के नॉर्थ-वेस्ट इलाकों, खासकर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में, भारी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी आशंका जताई जा रही है. इसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी होगा.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर से करवट लेने की तैयारी में है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, देश के नॉर्थ-वेस्ट इलाकों, खासकर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में, भारी बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी आशंका जताई जा रही है. इसका असर दिल्ली-एनसीआर में भी होगा.

Advertisement

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 'वेस्टर्न डिस्टर्बेंस' के चलते उत्तर-पश्चिम हिमालय के ज्यादातर इलाकों में घने बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. ये वेस्टर्न डिस्टर्बेंस काफी ताकतवर है और इसमें अरब सागर से आ रही नम हवाएं भी मिल रही हैं. इस वजह से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर उत्तर-पश्चिम हिमालय के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी देखा जाएगा. 24 फरवरी से इसका असर दिखने लगेगा.

जानकारों का कहना है कि जम्मू में कई जगहों पर 6 सेंटीमीटर से लेकर 12 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में भी मौसम करवट लेगा और यहां पर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश दर्ज की जाएगी. दूसरी तरफ हिमाचल में भी भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है. लिहाजा मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी जारी कर दी है.

ऐसा अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ साथ दिल्ली-एनसीआर में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. चिंता की बात ये है कि मैदानी इलाकों के ऊपर जेट स्ट्रीम मौजूद होने की वजह से ओले गिरने का खतरा बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement