उत्तर प्रदेश में सर्दी के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे हैं सड़क तथा रेल यातायात को प्रभावित करने वाले कोहरे के कारण हुए हादसों में पिछले 24 घंटे के दौरान कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये.
मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के गोरखपुर तथा वाराणसी मंडलों में रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी, जबकि मेरठ, आगरा, बरेली, लखनउ, इलाहाबाद, फैजाबाद, कानपुर तथा वाराणसी मंडलों में रात के तापमान में कुछ वृद्धि जरूर रिकार्ड हुई, लेकिन इन क्षेत्रों में बर्फीली हवा और कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित रहा. पिछले 24 घंटे के दौरान फरुखाबाद राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर सूखा रहने और सुबह ज्यादातर मंडलों में कोहरा गिरने का अनुमान है.
कोहरे से सामान्य जनजीवन पर काफी असर पड़ा है और पिछले 24 घंटे के दौरान कोहरे के कारण हुई दुर्घटनाओं में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी.
फतेहपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के सुलतानपुर घोश क्षेत्र प्रेमनगर कस्बे के पास कल शाम घने कोहरे के बीच एक टेम्पो और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गयी, जिससे जुल्फिकार (18) और मोनू (17) की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि हादसे में छह लोग घायल भी हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस बीच, शाहजहांपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यान रात को घने कोहरे के बीच एक कार के अनियंत्रित होकर मकसूदापुर नहर में जा गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों समरजीत (25), लखवीर (40) और प्रधान (45) की मौत हो गयी.
रिपोर्ट के मुताबिक घने कोहरे की वजह से समरजीत रास्ते में पड़ने वाली मकसूदापुर नहर का मोड़ नहीं देख सका और कार पुल से उतरकर नहर में जा गिरी.