जम्मू कश्मीर के केजी सेक्टर और कृष्ण घाटी सेक्टर में सोमवार सुबह पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बिना उकसावे के पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम तोड़ा गया है. वहीं राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की जा रही भारी फायरिंग में एक भारतीय जवान शहीद हो गया है, जबकि 3 घायल हैं.
बताया जा रहा है कि सीमा पर तैनात भारतीय सैनिक भी पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार सीमा पर अभी भी दोनों ओर से फायरिंग जारी है.
गौरतलब हो कि बीते 24 घंटों में पाकिस्तान की ओर से चौथी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है. बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल राय सिंह पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग में शहीद हो गए. पाकिस्तान की तरफ से रविवार देर रात से फायरिंग हो रही है.
शनिवार को भी पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन हुआ था. जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी हुई, जिसमें बीएसएफ का एक जवान और एक महिला घायल हो गए थे और दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे.
रविवार को ही खबर आई कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक मानवरहित भारतीय ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है. पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज रिलेशंस के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने ट्वीट किया कि एक भारतीय मानवारहित ड्रोन को पाकिस्तानी समयानुसार शनिवार शाम 4.45 बजे रखचकरी सेक्टर में आगाही पोस्ट पर पाकिस्तानी सैनिकों ने मार गिराया.
29 सितंबर में पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी और गोलाबारी की 286 घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जिनमें 14 सुरक्षाकर्मियों सहित 26 लोगों की मौत हुई है.