जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के सौरा क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ बुधवार को हुई मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ सौरा के अहमदनगर क्षेत्र में आज शाम उस समय शुरू हुई, जब पुलिस ने वहां पर आतंकवादियों के होने की सूचना पर क्षेत्र की घेराबंदी कर दी.
सूत्र ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की तरफ एक ग्रेनेड फेंका जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को क्षेत्र में भेज दिया गया है.