scorecardresearch
 

धुंध में लिपटा दिल्‍ली-एनसीआर, अगले 48 घंटे कोहरे से रहें सावधान!

समूचा उत्तर भारत एक बार फिर गहरी धुंध की जद में है. दो दिन की गुनगुनी धूप के बाद अब 48 घंटे की धुंध का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement
X

समूचा उत्तर भारत एक बार फिर गहरी धुंध की जद में है. दो दिन की गुनगुनी धूप के बाद अब 48 घंटे की धुंध का खतरा मंडरा रहा है. गहरी धुंध का आलम यूं तो पूरे उत्तर भारत में है. लेकिन दिल्ली में छाई धुंध अगले 48 घंटे में मुसीबत और भी बढ़ाने वाली है.

Advertisement

30 दिन में दिल्ली पर कोहरे का तीसरा अटैक हुआ है. घने कोहरे से सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ा है. कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. कोहरे के साथ दिल्ली में सर्दी का पारा फिर से लुढ़क गया है. अगले 48 घंटे तक कोहरे से सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक आसमानी हवाओं का रुख अचानक ऐसा बदला है कि जमीनी हवा का जोर ही कमजोर पड़ चुका है. यह हालत अगले 48 घंटे तक रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के निदेशक एम. दुरईस्वामी अभी तापमान और गिरेगा. कोहरे के कहर के साथ बारिश की भी संभावना है. 2 और 3 फरवरी को बादल छाए रहने और बारिश होने की भी संभावना है.

कोहरे की मार दिल्‍ली के साथ-साथ हरियाणा, राजस्थान और पंजाब पर भी पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों के करीब होने की वजह से इन राज्‍यों में कोहरे के साथ सर्दी भी फिर से सितम ढा रही है. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हालांकि थम चुकी है, लेकिन बर्फीली हवाओं से लोग बेहाल हैं. राज्‍य के कई इलाकों में पारा रिकार्ड तोड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement