scorecardresearch
 

रविवार को मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 24 घंटे के लिए चेतावनी जारी की है. इसके मुताबिक उत्तरी कोंकण क्षेत्र, पालघर, रायगढ़ और ठाणे में सबसे भारी बारिश की संभावना है.

Advertisement
X
मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी
मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी

Advertisement

मुंबई और उसके आसपास के जिलों में बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में रविववार को भी भारी बारिश हाने की संभावना जताई है. आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के मुताबिक शनिवार सुबह मध्य रेलवे की लाइनों पर स्थानीय ट्रेन लेट रहीं, जिससे दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

वाहनों की आवाजाही बाधित नहीं
बहरहाल, वाहनों की आवाजाही बाधित नहीं हुई और ना ही कहीं से जलजमाव की कोई सूचना मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई शहर में 10.42 मिमी की बारिश दर्ज की गई. वहीं पूर्वी और पश्चिमी महानगरों में 4.88 मिमी और 12.29 मिमी की बारिश हुई.

जलाशयों में जमा हुआ पानी
विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भी चेतावनी जारी की है. इसके मुताबिक उत्तरी कोंकण क्षेत्र, पालघर, रायगढ़ और ठाणे में सबसे भारी बारिश की संभावना है. इसी बीच नगरनिगम अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय तक भारी बारिश होने के कारण जलाशयों में अच्छा खासा पानी जमा हो गया है.

Advertisement

एक सुरक्षा गार्ड घायल
एक अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया था कि जलाशयों में 90 हजार करोड़ लीटर से ज्यादा पानी जमा हुआ है. इस बीच, बारिश से संबंधित दुर्घटनाओं में एक सुरक्षा गार्ड चर्चगेट के आयकर कार्यालय के पास पेड़ की टहनी गिरने से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement