उत्तर भारत में शुक्रवार को मौसम के अचानक करवट लेने से लोग चौंक गए हैं. जम्मू कश्मीर में भूस्खलन से हाईवे बंद हो गए. हालांकि दोपहर बाद हाईवे खुल गया. कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई तो दिल्ली-एनसीआर सहित निचले हिस्से में ओले गिरे. बेमौसम बारिश का आसार लगातार बना हुआ है.
पश्चिमी विक्षोभ का बड़ा असर
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (डिस्टर्वेंस) का हिमाचल समेत उत्तर भारत पर असर पड़ा है. शिमला में जमकर बारिश हुई है. पूरे हिमाचल में 14 मार्च तक बारिश के आसार हैं. कुल्लू समेत कई स्थानों पर भारी बर्फबारी की भी आशंका है.
पहाड़ों में तेज बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई. पीरपंजाल की पहाड़ियों पर 6 से 10 इंच तक मोटी बर्फ की परत जमी. राजौरी में बारिश से खिले किसानों के चेहरे, सूखे से राहत मिलने की उम्मीद है. उधमपुर में मूसलाधार बारिश हुई और भूस्खलन से नेशनल हाइवे बंद हो गया है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश की आंखमिचौनी
राजस्थान के बीकानेर में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे. फसल को इस बारिश से भारी नुकसान की आशंका है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भी बेमौसम बरसात हुई. यमुना तट पर हो रहे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के विश्व सांस्कृतिक समारोह पर भी इसका असर पड़ा.