scorecardresearch
 

ओडिशा में बिजली गिरने से 27 लोगों की मौत

देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश से तबाही की खबरें लगातार आ रही हैं. ओडिशा में शनिवार को बिजली गिरने से अलग-अलग इलाकों में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
X
भारी बारिश से ओडिशा के कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित
भारी बारिश से ओडिशा के कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित

Advertisement

देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश से तबाही की खबरें लगातार आ रही हैं. ओडिशा में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग इलाकों में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.

सबसे ज्यादा नुकसान भद्रक जिले में हुआ है. यहां 8 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बारिश और बिजली गिरने से लोगों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों के परिवारों को मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने बिजली गिरने से मरने वाले लोगों के परिवार वालों के 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है.

बालासोर में 7, खुर्द में 5, मयूरभंज में 3 और केंद्रपाड़ा, जाजपुर, नयागढ़ जिलों में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है.

Advertisement
Advertisement