scorecardresearch
 

मैदान से पहाड़ तक बारिश-बाढ़, असम में 6 लोगों की मौत, 8 लाख से ज्यादा लोगों पर असर

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के मुताबिक, राज्य के 21 जिले ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों के बाढ़ के पानी से डूब गए. वहीं लगभग 1556 गांवों के 8.69 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित किया है.

Advertisement
X
बाढ़ से प्रभावित (फोटो-ANI)
बाढ़ से प्रभावित (फोटो-ANI)

Advertisement

असम में आसमान से आफत बरसने का सिलासिला थम नहीं रहा है. आधे हिंदुस्तान में बाढ़ की विनाशलीला जारी है. असम के 33 में से 21 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं. किनारों पर लगातार तबाही मचा रही हैं. सूबे के 1500 से ज्यादा गांव टापू में तब्दील हो चुके हैं. ऊपर से बारिश लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा रही है.

असम के 33 में से 21 जिलों के अबतक 8.69 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में बाढ़ और भूस्खलन की घटना के कारण तीन और लोगों की जान चली गई है और वहीं लोगों की मौत का आंकड़ा 6 हो गया है.

बाढ़ से प्रभावित इलाके

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के मुताबिक, राज्य के 21 जिले ब्रह्मपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों के बाढ़ के पानी से डूब गए. वहीं लगभग 1556 गांवों के 8.69 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित किया है.

Advertisement

बाढ़ से प्रभावित होने वाले जिले दिन-ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. धेमाजी, लखीमपुर, बिश्वनाथ, सोनितपुर, दरंग, बक्सा, बारपेटा, नलबाड़ी, चिरांग, बोंगईगांव, कोकराझार, गोलपारा, मोरीगांव, होजई, नागांव, गोलाघाट, माजुली, जोरहाट, सिबसागर, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया बाड़ से प्रभावित होने वाले जिले हैं. बाढ़ के चलते पिछले 24 घंटों में गोलाघाट और दीमा हसाओ जिलों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण तीन और लोगों की जान चली गई.

खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं नदियां

बाढ़ से प्रभावित से होने वाली कुछ ऐसी नदियां है जो खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं. जिनमें जोरहाट, सोनितपुर, कामरूप, गोलपारा और धुबरी जिले में ब्रह्मपुत्र नदी, वहीं डिब्रूगढ़ में बुरहिंगढिंग, शिवसागर में देसंग, गोलाघाट में धनसिरी, सोनितपुर में जियाली, नगांव में कोपिली, कामरूप में पुतिमरी, बारपेटा में बेकी नदी, हैलाकांडी में कटखल और करीमगंज जिलों में कुशियारा खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं.

एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) टीमों को खोज और बचाव अभियान के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है. लगातार बारिश की चलते असम के बराक घाटी व त्रिपुरा के लिए ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं. बारिश की वजह से पूर्वोत्तर सीमावर्ती रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग-बदरपुर पहाड़ी खंड में रेल पटरियां प्रभावित हुई हैं.

Advertisement

बता दें, एएसडीएमए ने पहले ही शहर के अंदर और आसपास के पहाड़ी क्षेत्र के निवासियों को अपने घरों को खाली करने की चेतावनी और नोटिस जारी किया था. लगातार मानसून सीजन में इलाके में हो रहे भूस्खलन के मद्देनजर जारी किया गया था. इस बीच मेघालय सरकार ने संभावित भूस्खलन व बाढ़ जैसे हालात को लेकर चेतावनी जारी की है.

इसके अलावा देश के दूसरे राज्यों में भी बारिश के कारण हालात खराब है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो चुका है. बिहार के मोतिहारी में तीन दिनों से लगातार बारिश से गली मोहल्ले, अस्पताल सब जगह पानी ही पानी हो गया. जिसके बाद प्रशासन ने धारा 144 यहां लागू की है. वहीं दरभंगा में झमाझम बारिश के बाद शहर समंदर बन चुका है. यहां सड़कों पर पानी भरने से लोगों की मुश्किलें बढ़ चुकी है. इसके अलावा अररिया में डेढ़ दर्जन पंचायतों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. साथ ही बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए नाव से रेस्क्यू किया जारी है.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भी मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में 4 फीट तक पानी भर चुका है. इसके अलावा त्रिपुरा के अगरतला में मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप हो चुका है. हावड़ा, गोमती समेत कई नदियां उफान पर है और एक शख्स की मौत भी हो चुकी है. पंजाब के कपूरथला में भी मॉनसून की बारिश से मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement