लगातार दूसरे दिन भारी बारिश होने से राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सड़कों पर जलभराव की वजह से न सिर्फ यातायात प्रभावित हो रहा है बल्कि स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों की लंबी कतारें घंटों जाम में फंसी नजर आईं.
बारिश ने दिल्ली की नगर पालिकाओं की तैयारी की पोल खोल कर रख दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में पिछले तीन दिनों में करीब 100 मिलीमीटर बारिश हुई है जिसमें शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे के बाद से अकेले 93.8 मिलमीटर बारिश दर्ज की गई है जो इस मौसम में सबसे ज्यादा है.
पंजाब-हरियाणा में बारिश जारी, कई स्थानों पर भरा पानी
पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश शनिवार को भी जारी रही, जिससे पारा गिर गया लेकिन कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में चंडीगढ़ में 46.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.लगातार हुई मूसलाधार बारिश के कारण निचले इलाकों में जलजमाव हो गया, जिसके कारण ट्रैफिक जाम हो गया.
PM का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी पानी-पानी
वाराणसी में भी सुबह से ही काले बादल मेहरबान रहे. तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई जिससे मौसम में नमी तो आ गई लेकिन सड़कों और गलियों में भरा पानी आम जनता की मुसीबत बन गया. बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र में विकास को बयां कर रहा है, जहां यह भी पता नहीं चल पा रहा कि सड़क कहां है और गड्ढा कहां.
हिमाचल में भी भारी तबाही, उफान पर नदियां
हिमाचल के कुल्लू में भी भारी बारिश से तबाही मची है. नदियां पूर उफान पर हैं.बाढ़ और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया हैऔर लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर चले जाने का निर्देश दिया है. एक ही दिन में कुल्लू में दो जगह बादल फटने से घाटी में दहशत का माहौल है. कई छोटे-मोटे पैदल पुल बह गए हैं जबकि कुछ घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. रिद्वार में चौबीस घंटों से हो रही भारी बारिश से जिंदगी थम सी गई है और गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.
तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
वहीं दूसरी तरफ हर की पौड़ी पर भी गंगा का बहाव तेज हो गया है इसमें नहाने वाले लोगों को भी सतर्क कर दिया गया है. मुज़फ्फरनगर में दो लड़के नहाने के दौरान तालाब में डूब गए. 17 वर्षीय गुलशेर और 15 साल के इमरान की तालाब में डूबने से मौत हो गई.