कश्मीर घाटी अभी तक सितंबर में आई बाढ़ की मार से पूरी तरह उबरी भी नहीं है कि वहां फिर से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. घाटी में शनिवार की शाम से लगातार बारिश
हो रही है और मौसम विभाग ने बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है.
वीडियो में देखें, जम्मू कश्मीर की बाढ़ का तांडव
मौसम विभाग ठप्प
घाटी में 4 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई है. विडंबना यह है कि रविवार को सुबह से मौसम विभाग के सिस्टम बिजली न होने के चलते बंद पड़े
हैं. मौसम विभाग के पास जो जेनरेटर हैं, उसमें उनके रडार काम नहीं कर रहे और उन्हें अभी तक नए जेनरेटर नहीं मिले हैं.
हेल्पलाइन नंबर
बाढ़ के खतरे को देखकर श्रीनगर में पुलिस ने एक स्पेशल कंट्रोल रूम बनाया है. कंट्रोल रूम से इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है-0194-2452138, 0194-
2474040 और 0194-2450946. 09858222333 पर Whatsapp के जरिए मैसेज और तस्वीरें भी भेजी जा सकती हैं.
From all the info I've been able to gather we are still a few feet below the danger mark but people are scared & rumours flying 1/2
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) March 29, 2015
अफवाहों को दूर करें CM