हिमाचल में पिछले 48 घंटों से बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. कई जगहों पर तो तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है, राजधानी शिमला में हुआ ताजा हिमपात के बाद लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है.
सप्ताह भर से खुशगवार मौसम के बाद पहाड़ों में फिर से बर्फबारी और बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश से ठण्ड बढ़ गई है, पूरा प्रदेश फिर से शीतलहर की चपेट में आ गया है. कुल्लू, मनाली, रोहतांग, किनौर और लाहुल घाटी में हो रही बर्फबारी, शिमला, धर्मशाला और निचले क्षेत्रों में 48 घंटों से हो रही बर्फ़बारी और बारिश से तापमान में 5 से 7 डिग्री की कमी हुई है.
भारी बर्फबारी के बाद हिमाचल के कबाइली इलाकों में सडकें बंद हैं. साथ ही बिजली और पीने के पानी की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. शिमला में राहगीर भी जहां-तहां आग जलाकर ठण्ड से बचते नजर आये. शिमला में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तो कल्पा में माईन्स -9 और रोहतांग में -14 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. केलोंग में 37, कल्पा में 36, मनाली में 19, सराहन और शिमला में 4 सेंटी मीटर बर्फबारी दर्ज की गयी है !
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के बाद कल से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. अगले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.