मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया है. मंगलवार को हुई भारी बारिश की वजह से रेलवे स्टेशन से लेकर सड़कों तक, लोगों और शहर की रफ्तार पर लगाम लग गई.
भारी बारिश की वजह से कई सबअर्बन ट्रेनों के संचालन में देरी के साथ-साथ सड़कों पर यातायात में भी समस्या आई. एयरपोर्ट पर प्लेन की लैंडिंग में भी समस्याएं आईं. कई जगहों पर घरों और सड़कों पर जलभराव की भी समस्या आई. मुंबई एयरपोर्ट पर उतरने वाली चार विमानों के पायलटों को लैंडिंग के लिए दोबारा प्रयास करने के लिए कहा गया. मौसम इतना खराब था कि एक बार में सेफ लैंडिंग की गुंजाइश नहीं थी.
निचले इलाकों में भर गया पानी
मुंबई में 72 घंटे तक लगातार बारिश होती रही जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया. तेज बारिश की वजह से मुंबई में रेलवे भी प्रभावित हुई. अधिकांश ट्रेनें देरी से चलीं. इसके अलावा बारिश के चलते खराब हुए मौसम की वजह से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर भी यातायात प्रभावित हुआ. शाम में हाईटाईड की चेतावनी के साथ लोगों को समुद्री इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई.