अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है. यहां के पापुम पारे जिले में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है. बताया जा रहा है कि मलबे में करीब 8 मकान दब गए हैं. अब तक पांच शवों को मलबे से निकाला जा चुका है. जबकि 9 लोग अभी भी लापता हैं.
अतिरिक्त उपायुक्त जलेश पर्तनि ने बताया है कि पापुम पारे जिले के लैपटैप गांव में जमीन खिसक गई. बताया जा रहा है कि इसकी जद में गांव के आठ घर आ गए. हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा. अधिकारियों ने कहा कि मलबे में से अबतक पांच शवों को निकाला गया है.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने घटना पर गहरा दुख जताया और फौरन बचाव अभियान के आदेश दिए. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने प्रशासन से प्रभावित लोगों को खाना और दवाइयों जैसी जरूरी सहायता देने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने को भी कहा.
मौके पर राहत-बचाव दल
फिलहाल राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ की 35 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंच गई है. एनडीआरएफ के जवान स्वयंसेवकों और ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव अभियान चला रहे हैं. पेमा खांडू ने लोगों से सतर्क रहने और जोखिम भरे स्थानों को छोड़ने की अपील की.
बताया जा रहा है कि इन घरों में करीब 14 लोग थे. इन सभी लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी पांच शव ही मलबे से बाहर निकाले जा सके हैं. बता दें कि पापुम पारे जिले में चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं.