भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को केरल और माहे इलाके में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने ओडिशा के कुछ इलाकों में भी गरज-तड़क के साथ भारी बारिश और तूफान आने की आशंका जाहिर की है.
मौसम विभाग ने मौसम में तेजी से होने वाले बदलाव और तेज हवा की आशंका को देखते हुए मछुआरों को सलाह दी है कि वे समुद्रतट की ओर से न जाएं. मौसम विभाग का कहना है कि सिस्टम सेंटर के आसपास केंद्रीय अरब सागर के ऊपर समुद्र की स्थिति अभूतपूर्व होने की संभावना है.
एमपी में बारिश की संभावनाIndia Meteorological Department: Heavy rainfall very likely at isolated places over Kerala & Mahe, today.Thunderstorm accompanied by lightning very likely at isolated places over Odisha
— ANI (@ANI) October 28, 2019
इसी तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में सोमवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं और हवाओं के चलने से ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कई स्थानों पर बौछारें पड़ने की संभावना भी जताई है.
मध्य प्रदेश में सोमवार की सुबह सिहरन पैदा करने वाली ठंड रही. बादल छाए हुए हैं और हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने सिस्टम के साथ हवाओं का रुख दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं का विलय होने के कारण मौसम का मिजाज बदला है.
बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर बौछारें भी पड़ी हैं. वही, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी मालवा-निमांड में कई स्थानों पर बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.
यूपी में मौसम शुष्क
हालांकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाके में बादलों की आवाजाही बरकार है. हलांकि, प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार सतह से करीब दो किलोमीटर तक अभी पुरुवा हवा और पछुआ हवा चल रही है. इसके कारण मौसम में बदलाव हो रहा है. पूर्वी हवाओं के चलते मौसम में नमीं भी बढ़ गई है. इस कारण धूप-छांव जैसे हालत बन रहे हैं. हलांकि, प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा.