बीते दो दिनों से पश्चिमी महाराष्ट्र में और तटीय कोंकण इलाके में भारी बारिश के बाद कृष्णा नदी से लगे गांवो में लोगों को सतर्क कर दिया गया है.मुंबई के विभिन्न हिस्सों में आज भी भारी बारिश हो रही है जिसके कारण कई उपनगरीय इलाकों में जलजमाव हो गया है.
सूत्रों ने कहा कि पड़ोस के कर्नाटक राज्य में अल्माती बांध में जल धारण की क्षमता 123 टीएमसी है और यहां 112 टीएमसी जल भर गया है. बांध के 20 गेटों को खोल दिया गया है. अल्माती परियोजना से करीब 1.9 लाख क्यूसेक जल छोड़ा गया है.
सूत्रों ने कहा कि इसके मद्देनजर नदी के किनारे बसे गांवों के निवासियों को सतर्क कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अंबोली होते हुए कोंकण क्ष़ेत्र से कोल्हापुर और बेलगांव की ओर यातायात अगले चार दिनों के लिए रोक दिया गया है क्योंकि अंबोली घाट पर भूस्खलन हुआ है.
रत्नगिरी क्षेत्र के दापोली तहसील में शनिवार को एक और भूस्खलन हुआ. सिंधुदुर्ग जिले के कुदाल तहसील में चेंदवन में 82 घर चारों ओर पानी से घिर गये हैं.
नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण उपनगरीय इलाकों जैसे हिंदमाता, कुर्ला, अंधेरी, मलाड, घाटकोपर और विखरोली में भारी जलजमाव हो गया है.