scorecardresearch
 

अमेरिका में तेज बारिश, विमानों के मार्ग बदले

उत्तर-पूर्वी अमेरिका के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. इसके चलते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और बहुत सी उड़ानों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया.

Advertisement
X

उत्तर-पूर्वी अमेरिका के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. इसके चलते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और बहुत सी उड़ानों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया.

Advertisement

अटलांटिक सिटी में तेज हवा के कारण एक क्रेन पलट गई, जिससे एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया. तेज हवाओं के कारण कल न्यूजर्सी, न्यूयार्क, पेनसिलवेनिया और कनेक्टिकट में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और बिजली के तारों को खासा नुकसान पहुंचा. कई स्थानों पर हवा की गति 108 किमी प्रति घंटा तक दर्ज हुई.

हवाई सेवा से जुड़े एक प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश और तेज हवा के कारण कई विमानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा. वहीं न्यूयार्क में कल रात तेज हवा के कारण फेरी सेवा को भी रद्द करना पड़ा.

अटलांटिक सिटी में एक निर्माण स्थल पर एक क्रेन पलट गई. मलबे में दबने के कारण शहर की पुलिस के एक अधिकारी के घायल होने की खबर है.

Advertisement
Advertisement