scorecardresearch
 

दिल्ली में भारी बारिश से जगह-जगह जाम

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को शाम भारी बारिश होने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव के चलते यातायात अवरूद्ध हो गया.

Advertisement
X

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को शाम भारी बारिश होने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव के चलते यातायात अवरूद्ध हो गया.

Advertisement

अपराह्न साढ़े पांच बजे तक 21 मिमी बरसात हुई, जबकि सुबह साढ़े आठ बजे से पहले बीते 24 घंटे में 26.8 मिमी बारिश हो चुकी थी.

जलजमाव होने के चलते राजा गार्डन, पंजाबी बाग, पंचशील मार्ग, धौला कुआं, सावित्री फ्लायओवर, लक्ष्मी नगर, बदरपुर, मूलचंद, कैप्टन गौर मार्ग, कालकाजी और कनॉट प्लेस क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ.

शहर में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता 75 से 97 फीसदी के बीच रही.

शहर में गत पांच जुलाई को मानसून आने के बाद से 888 मिमी बरसात हो चुकी है जो सामान्य से 283 मिमी ज्यादा है। सितंबर महीने में ही 188 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि आमतौर पर इस महीने में 90 मिमी बरसात होती है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगस्त के महीने में भी सामान्य से अधिक बारिश हुई थी.

Advertisement
Advertisement