scorecardresearch
 

दिल्ली में भारी बारिश, फरीदाबाद में ओले गिरे

उत्तर भारत में कुदरत का मिज़ाज बिगड़ गया है. अगले 48 घंटे आफ़त से भरे हो सकते हैं. पिछले दो दिनों में मौसम ऐसा बदला कि ठंड फिर से पलट कर आ गई है. पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फ़बारी के साथ साथ मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हुई और कहीं कहीं ओले गिरे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर भारत में कुदरत का मिज़ाज बिगड़ गया है. अगले 48 घंटे आफ़त से भरे हो सकते हैं. पिछले दो दिनों में मौसम ऐसा बदला कि ठंड फिर से पलट कर आ गई है. पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फ़बारी के साथ-साथ मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हुई और कहीं कहीं ओले गिरे हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक ये बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आया है जो अगले 36 से लेकर 48 घंटे तक जारी रहेगा. इस दौरान पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फ़बारी की चेतावनी जारी की है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.

दिल्ली सटे फ़रीदाबाद में रात आसमान से ओलों की बरसात हुई. दिन भर चली हल्की बूंदा-बांदी के बाद देर रात तेज़ बारिश के साथ तड़ातड़ ओले गिरने लगे. देखते-देखते सड़कें और घरों की छतें ओलों की वजह से सफेद पड़ गईं. मौसम विभाग ने काफी पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी थी कि 4 से 6 फरवरी के बीच बारिश के साथ-साथ ओले गिर सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली और आसपास के इलाकों में पूरी रात रुक-रुककर बारिश होती रही, बिजली कड़कती रही और बादल गरजते रहे. इन सबके बीच चलीं तूफ़ानी हवाएं जिससे तापमान लुढ़ककर नीचे आ गया. जंतर-मंतर पर बीती रात तेज़ बारिश हुई. आज सुबह दिल्ली में 22 दशमलव 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. दिल्ली और एनसीआर में अगले 12 से 24 घंटे में तेज़ हवाओं के साथ जोरदार बारिश का अनुमान है.

हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 दिनों से जारी बर्फ़बारी से लोगों की ज़िंदगी मुसीबतों से भर गई है. मनाली में बर्फ़बारी की वजह से बिजली पानी की किल्लत शुरू हो गई है. सैर सपाटे के लिए आए सैलानी भले ही इस बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठा रहे हैं लेकिन स्थानीय लोग अपने घरों में दुबकने पर मजबूर हैं.

कुल्लू-मनाली हाईवे कल से ही बंद है. रोहतांग पास का रास्ता भी बंद कर दिया गया है. इस दौरान हिमाचल में 1 फुट से लेकर 4 फीट तक बर्फ़बारी हो चुकी है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है.

Advertisement
Advertisement