उत्तर भारत के कई हिस्सों में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में कई जगह जमीन खिसकने से तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है.
खराब मौसम की वजह से चारधाम की यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश और मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी के बाद केदारनाथ यात्रा को तीन दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा बारिश के कारण कई जगह सड़क यातायात में बाधा पैदा हो गई है. सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने वाली 21 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा भी रुक गई है. बारिश के कारण अलकनंदा, गंगा, मंदाकिनी और भागीरथी सहित सभी मुख्य नदियां और उनकी सहायक नदियों में पानी का स्तर बढ़ रहा है.
देहरादून मौसम विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि राज्य के विभिन्न भागों में हल्की बारिश और तूफान आने के आसार हैं, जबकि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों में तेज बारिश हो सकती है.
राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बीते दिन बारिश हुई. दक्षिण-पश्चिमी मानसून राजस्थान के कई भागों में दस्तक दे रहा है. हिमाचल प्रदेश के निचले और मध्यम ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश हुई और कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ.
शिमला स्थित मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि मानसून बेहद घना हो गया है और 18 जुलाई तक वह बहुत सक्रिय रहेगा. 22 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी बारिश जारी रहेगी.