scorecardresearch
 

श्रीनगर पहुंचे नकवी, शाम तक PM मोदी को सौपेंगे जम्मू कश्मीर की बाढ़ की रिपोर्ट

जम्मू कश्मीर में बाढ़ के बिगड़ते हालातों के बीच प्रधानमंत्री के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी श्रीनगर पहुंच गए हैं. नकवी यहां बाढ़ से हुए नुकसान और ताजा हालात का जायजा लेने के बाद शाम तक प्रधानमंत्री माेदी को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे.

Advertisement
X
श्रीनगर की सड़कें पानी में डूब गई
श्रीनगर की सड़कें पानी में डूब गई

जम्मू कश्मीर में बाढ़ के बिगड़ते हालातों के बीच प्रधानमंत्री के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी श्रीनगर पहुंच गए हैं. नकवी यहां बाढ़ से हुए नुकसान और ताजा हालात का जायजा लेने के बाद शाम तक प्रधानमंत्री माेदी को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे.

सईद ने कहा, आज काबू हो सकते हैं हालात

घाटी में बाढ़ का संकट और ज्यादा गहरा गया है. बडगाम के लादेन गांव में एक मकान ढहने के बाद 21 लोग लापता हो गए थे. सूत्रों का कहना है कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो चुकी है.. ताजा हालात को देखते हुए सरकार ने सोमवार को ऐलान किया कि राज्य के सभी स्कूल अगले दो दिन बंद रहेंगे. सरकारी अधि‍कारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को वहां जाकर हालात का जायजा लेने के लिए कहा है. नकवी श्रीनगर के लिए रवाना हो चुके हैं और वहां के हालातों का जायजा लेकर प्रधानमंत्री को अपनी रिपोर्ट देंगे.

देखि‍ए बाढ़ की ताजा तस्वीरें

जम्मू में सुरान नदी ने बारिश के बाद अपना रास्ता बदल लिया है और उसके बहाव में पुंछ जिले में 20 से 25 परिवार फंस गए हैं. रेस्क्यू टीमें इन लोगों को बचाने में जुट गई हैं. झेलम दो जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस खबर ने लोगों को डरा दिया है. तेज बरसात के कारण श्रीनगर समेत राज्य के तमाम इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है. संसदीय कार्यमंत्री वैंकेया नायडू के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों को राज्य में जाकर वहां हालात का जायजा लेने और बेमौसम बरसात से हुए किसानों के नुकसान का आकलन करने के लिए कहा है.

Advertisement

पुलवामा के कई इलाकों में पानी भर गया है. नदियों में पानी का स्तर बढ़ने से कई गांवों से संपर्क टूट गया है. झेलम से सटे इलाके के लोगों ने मकान खाली करने शुरू कर दिए हैं. जम्मू में पुंछ नदी से सटे 20 मकान बाढ़ में डूब चुके हैं. तंगधार, कुपवाड़ा में हिम स्खलन के चलते कई सड़कें बंद हो चुकी हैं.

शनिवार रात से ही लोग परेशान हैं. श्रीनगर की तमाम सड़कों पर पानी भर चुका है. घाटी की लाइफ लाइन जम्मू-श्रीनगर हाईवे फिर बंद हो गया है. हालांकि प्रशासन रास्ता खोलने में लगा हुआ है लेकिन इससे जरूरी चीजों के घाटी में पहुंचने में देर हो रही है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश का सिलसिला 3 अप्रैल तक जारी रह सकता है. जम्मू कश्मीर मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने इस बीच लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. सरकार ने भारी बारिश की वजह से कश्मीर डिवीजन के जिलों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. राज्य में अब तक 44 इमारतें भूस्खलन की वजह से क्षतिग्रस्त हुई हैं. इनमें से 18 घरों को नुकसान पहुंचा है. जम्मू-कश्मीर के सिंचाई और फ्लड कंट्रोल राज्य मंत्री अब्दुल माजिद पद्दार ने दावा किया कि मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री हालात पर नजर बनाए हैं और सरकार बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Advertisement
Advertisement