scorecardresearch
 

बंगाल की खाड़ी में डीप डिप्रेशन: बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की आशंका

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन ओड‍िशा और पश्चिम बंगाल के पास आ पहुंचा है.

Advertisement
X
मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जाहिर की
मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जाहिर की

Advertisement

मौसम विभाग ने ओडि‍शा के तटीय इलाकों में मछुआरों को समंदर से दूर रहने की सलाह दी है. इसी के साथ समंदर में ऊंची लहरों और तेज हवाओं की वजह से ओडि़शा के तटीय इलाकों में टूरिस्टों को भी समंदरसे दूर रहने की सलाह दी गई है.

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन ओड‍िशा और पश्चिम बंगाल के पास आ पहुंचा है. लिहाजा अगले 24 घंटे ओडि‍शा और पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश की आशंका गहरा गई है. उसके बाद भी तमाम इलाकों में रह-रहकर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने ओड‍िशा के साथ साथ छत्तीसगढ़, झारखंड और पूर्वी मध्य प्रदेश में कई जगहों पर अगले दो तीन दिनों तक झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है.

इन इलाकों में दर्ज की गई भारी बारिश
पिछले 24 घंटों में हुई बारिश की बात करें तो चंदबली और सतना में 17 सेंटीमीटर की भारी बारिश, खजुराहो में 14 सेंटीमीटर की भारी बारिश, रीवा और उमरिया में 12 सेंटीमीटर की भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. ओड‍िशा के पारादीप में 10 सेंटीमीटर और बालासोर में 9 सेंटीमीटर की भारी बारिश दर्ज की गई. पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो गोरखपुर में 8 सेंटीमीटर, शाहजहांपुर में 6 सेंटीमीटर, बहराइच और लखनऊ में 5-5 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

Advertisement

अगले 48 घंटों में खूब होगी बारिश!
उत्तराखंड में ज्यादातर जगहों पर 4 से 5 सेंटीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग का कहना है कि ओडि‍शा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की खासी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन अब डीप डिप्रेशन में तब्दील हो गया है. डीप डिप्रेशन बनने के बाद ये वेदर सिस्टम अब पश्चिम बंगाल की तरफ चल दिया है और इस बात की खासी संभावना है कि डीप डिप्रेशन दीघा तट पर 17 तारीख की रात को पहुंच जाए.

मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह
इसी के साथ मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह दी है. ऐसा अनुमान है कि जब ये वेदर सिस्टम तट पर पहुंचेगा को तेज हवाओँ के साथ समंदर में ऊंची ऊंची लहरें उठेंगी और बंगाल के एक बड़े इलाके में अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश की संभावना बनेगी. जब डीप डिप्रेशन तट से टकराएगा उसके बाद ये कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो जाएगा. इसके बाद ओडि‍शा, झारखंड और छत्तीसगढ़ होता हुआ ये वेदर सिस्टम मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश देगा. इस वेदर सिस्टम की वजह से अगले तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला देखा जाएगा.

Advertisement

मौसम के जानकारों का कहना है कि 20 तारीख को बंगाल की खाड़ी में एक दूसरा कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. ये कम दबाव का क्षेत्र भी ताकतवर होकर ओडि‍शा की तरफ आएगा. इस वेदर सिस्टम के बनने पर मौसम विभाग पूरी तरह से नजर रखे हुए है.

Advertisement
Advertisement